कम अनाज मिलने पर लाभुकों ने जताया विरोध

कार्ड में 32 किलो लिख कर डीलर दे रहे थे कम अनाज साढ़े तीन लीटर मिल रहा था केरोसिन तेल उधवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत के पीडीएस दुकानदार निशो देवी एवं आदर्श स्वयं सहायत समूह के दुकान में गुरुवार को कार्डधारियों ने हो हंगामा मचाया. विरोध कर रहे कार्डधारी विफल घोष, वासुदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 2:32 AM

कार्ड में 32 किलो लिख कर डीलर दे रहे थे कम अनाज

साढ़े तीन लीटर मिल रहा था केरोसिन तेल
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत के पीडीएस दुकानदार निशो देवी एवं आदर्श स्वयं सहायत समूह के दुकान में गुरुवार को कार्डधारियों ने हो हंगामा मचाया. विरोध कर रहे कार्डधारी विफल घोष, वासुदेव घोष, शरद कर्मकार, बुद्धु मंडल, सकलदेव मंडल, छेदनी देवी, संजय मंडल, सीताराम साहा सहित अन्य ने बताया कि कार्ड में 32 किलो लिखकर किसी को 13,20 तो किसी को 28 किलो अनाज दिया जाता है. वहीं केरोसिन तेल साढ़े लीटर दिया जा रहा है. कई बार डीलर सुनिता देवी से कहा गया.लेकिन हर बार टाल-मटोल कर कम अनाज व तेल देते हैं. वहीं कार्डधारियों का कहना है कि कभी गेहूं नहीं दिया गया. चीनी भी कम दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version