डायरिया की चपेट में ग्रामसीर गांव

बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के सातगाछी पंचायत अंतर्गत ग्रामसीर गांव में शनिवार को डायरिया फैल जाने के कारण दर्जन भर लोग उसकी चपेट में आ गये. जानकारी के मुताबिक सातगाछी के गंगा देवी (20), बाले मुर्मू(30), सारो मुर्मू(50), बहामुनि सोरेन(40), सूरज मुर्मू(26), रमेश टुडू(13), बाबूधन मुर्मू(45), बड़की हेंब्रम(26), लक्खी सोरेन(30) सहित अन्य लोग डायरिया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 1:53 AM

बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के सातगाछी पंचायत अंतर्गत ग्रामसीर गांव में शनिवार को डायरिया फैल जाने के कारण दर्जन भर लोग उसकी चपेट में आ गये. जानकारी के मुताबिक सातगाछी के गंगा देवी (20), बाले मुर्मू(30), सारो मुर्मू(50), बहामुनि सोरेन(40), सूरज मुर्मू(26), रमेश टुडू(13), बाबूधन मुर्मू(45), बड़की हेंब्रम(26), लक्खी सोरेन(30) सहित अन्य लोग डायरिया से आक्रांत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पहले एक दो मरीज डायरिया से पीड़ित थे.

जो देखते ही देखते दर्जन भर हो गये. जानकारी मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह के निर्देश पर मेडिकल टीम डॉ नवल किशोर साहा के नेतृत्व में गांव पहुंच कर कैंप लगाया. कैंप में मरीजों का इलाज चल रहा है. डॉ नवल ने बताया कि डायरिया के जितने भी मरीज सामने आये हैं. उन्हें दवा व सूई दे दी गयी है. अभी स्थिति सामान्य है. साफ-सफाई नहीं रहने व शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण डायरिया फैलने की आशंका है.

गांव के सभी कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. मौके पर बीटीएम ज्ञानरंजन, बीटीटी कृपासिंधु रजक, सारती हेंब्रम, पारोमिता दास सहित अन्य मौजूद थे.

घट रहे डायरिया के मरीज : डॉ केके सिंह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने बताया कि शनिवार को अस्पताल से अधिकतर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जो मरीज अस्पताल में हैं उनका इलाज अभी चल रहा है. स्थिति सामान्य है.

Next Article

Exit mobile version