हाइवा की चपेट में आया मजदूर, मौत

हादसा . पोखरिया पहाड़ के पास हुई दुर्घटना साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवानी चौकी स्थित देशी पोखरिया में शुक्रवार की देर शाम पत्थर लदा हाइवा के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार देशी पोखरिया पहाड़ से पत्थर लेकर क्रशर मशीन की तरफ जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 1:55 AM

हादसा . पोखरिया पहाड़ के पास हुई दुर्घटना

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवानी चौकी स्थित देशी पोखरिया में शुक्रवार की देर शाम पत्थर लदा हाइवा के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार देशी पोखरिया पहाड़ से पत्थर लेकर क्रशर मशीन की तरफ जा रहा था. पहाड़ से नीचे उतरने के क्रम में एक मजदूर हाइवा के चपेट में आ गया. जिस से वह बुरी तरह घायल हो गया. घायलवस्था में स्थानीय लोगों ने मजदूर को सदर अस्पताल लाया.
जहां बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में मजदूर की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ऋषिकेश राय सदलबल अस्पताल पहुंच कर घायल का इलाज कराया. इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचा जहां मजदूर का इलाज करा कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. वहीं घायल की ओर से अब तक किसी भी परिजनों के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version