सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका ने लिया आंगनबाड़ी केंद्र को गोद

बरहेट : बाल विकास परियोजना के पदाधिकारियों ने प्रखंड के छह (6) आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाने के लिये गोद लिया. वहीं पांच पंचायतों को आंगनबाड़ी केंद्रों को 25 जून तक अप टू डेट करने का निर्णय लिया है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भारती व पांच महिला पर्यवेक्षिका ने प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 5:36 AM

बरहेट : बाल विकास परियोजना के पदाधिकारियों ने प्रखंड के छह (6) आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाने के लिये गोद लिया. वहीं पांच पंचायतों को आंगनबाड़ी केंद्रों को 25 जून तक अप टू डेट करने का निर्णय लिया है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भारती व पांच महिला पर्यवेक्षिका ने प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर उत्तरी, सीमड़ा पंचायत के रांगा 1, लबरी पंचायत के सुड़ीटोला, फुलभंगा पंचायत के छप्परटोला,

पचकठिया संथाली पंचासयत के मांझीटोला एवं बरहेट संथाली उत्तरी के सोनाजोरी मोमीनटोला केंद्रों को गोद लिया है. इन केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाने का निर्णय लिया. इसके लिये केंद्रों को आर्ट के माध्यम से सजाने का काम किया जा रहा है. इधर, बरहेट संथाली उत्तरी, दक्षिणी, भोगनाडीह, लबरी एवं डोरांई पंचायत के केंद्रों को अप-टू-डेट कराया जा रहा है. परियोजना पदाधिकारी भारती ने बताया कि प्रखंड के सभी प्रकार के दिव्यांगों की सूची परियोजना कर्मियों के माध्यम से बनायी जा रही है. ताकि उनका इलाज कैंप लगाकर कराया जा सके.

Next Article

Exit mobile version