सोना चोर को ढूंढ रही मुंबई पुलिस

कार्रवाई . राधानगर इलाके में छापेमारी जारी उधवा : सोना चोरी मामले में मुंबई पुलिस ने राधानगर थाना पुलिस व राजमहल थाना पुलिस के सहयोग से बीते बुधवार की रात राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत के खट्टीटोला सहित दो संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2015 में मुंबई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:54 AM

कार्रवाई . राधानगर इलाके में छापेमारी जारी

उधवा : सोना चोरी मामले में मुंबई पुलिस ने राधानगर थाना पुलिस व राजमहल थाना पुलिस के सहयोग से बीते बुधवार की रात राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत के खट्टीटोला सहित दो संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2015 में मुंबई के ठाणेसिटी अंतर्गत कसरवादवी थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान से दो करोड़ से अधिक के जेवरात की चोरी की गयी थी.
जिसमें मुंबई पुलिस ने बीते 8 मई 2016 को जंगलपाड़ा के सावन शेख एवं बीनटोला के राजा स्वर्णकार को गिरफ्तार किया था.मामले में कई आरोपी मुंबई पुलिस के हाथ लग चुकी है.जिसके निशानदेही पर मुंबई पुलिस ने बीती रात छोटा बदरूद्दीन एवं सेनाउल शेख के घर में छापेमारी की है. जिसमें 400 ग्राम सोना के जेवरात बरामद होने की खबर है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पायी है.
छापेमारी दल में मुंबई पुलिस के सीबी देशमुख, राधानगर के नंदकिशोर देहरी व राजमहल के उपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. मामले को लेकर राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version