जमीन विवाद में महिला पर जानलेवा हमला

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र समलापुर गांव में जेल के निकट सोमवार को एक महिला पर गड़ासा से हमला कर दिया. जेल के निकट रह रही छोटे लाल राय की पुत्री लक्ष्मी 30 को विदेशी पासवान नामक व्यक्ति गडासा से मार कर घायल कर दिया. मामले की सूचना पाते ही जिरवाबाड़ी थाना के सअनि उमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:09 AM

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र समलापुर गांव में जेल के निकट सोमवार को एक महिला पर गड़ासा से हमला कर दिया. जेल के निकट रह रही छोटे लाल राय की पुत्री लक्ष्मी 30 को विदेशी पासवान नामक व्यक्ति गडासा से मार कर घायल कर दिया. मामले की सूचना पाते ही जिरवाबाड़ी थाना के सअनि उमर टीपू सदलबल घटना स्थल पर पहुंच घायल लक्ष्मी कुमारी सदर अस्पताल लाया.

थाना प्रभारी जयराम सिंह ने बताया कि लक्ष्मी कुमारी के जमीन पर पूर्व से विदेशी पासवान भाड़े पर रह रहा है. घायल के बयान के अनुसार विदेशी पासवान द्वारा गडासा जान मारने के नियत से गर्दन प्रहार कर घायल कर दिया है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version