राजमहल के तीन मजदूरों को कलीयाचक में बनाया बंधक
तीनों मजदूरों में नीलकोठी निवासी रवि हरिजन, सपन ढोली, छोटू ढोली मजदूरी करने दलाल के साथ जा रहे थे मुंबई पश्चिम बंगाल के कलीयाचक में दूसरे दलाल ने बनाया बंधक परिजनों राजमहल पुलिस से की मुक्त कराने की गुहार राजमहल इंस्पेक्टर कर रहे मामले की जांच राजमहल : राजमहल के तीन मजदूर के पश्चिम बंगाल […]
तीनों मजदूरों में नीलकोठी निवासी रवि हरिजन, सपन ढोली, छोटू ढोली
मजदूरी करने दलाल के साथ जा रहे थे मुंबई
पश्चिम बंगाल के कलीयाचक में दूसरे दलाल ने बनाया बंधक
परिजनों राजमहल पुलिस से की मुक्त कराने की गुहार
राजमहल इंस्पेक्टर कर रहे मामले की जांच
राजमहल : राजमहल के तीन मजदूर के पश्चिम बंगाल के कलीयाचक में दलाल द्वारा बंधक बना लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मजदूरों के परिजनों पे राजमहल थाना में आवदेन देकर मजदूरों को मुक्त कराने की गुहार लगायी है. राजमहल शहर के नीलकोठी निवासी रवि हरिजन, सपन ढोली, छोटू ढोली स्थानीय दलाल जाकीर के साथ मुंबई मजदूरी करने जा रहा था. इसी दौरान पश्चिम बंगाल के कलीयाचक में एक दूसरे दलाल ने तीनों मजदूरों को बंधक बना लिया. इसके बाद मजदूरों के किसी तरह फोन से परिजनों को बंधक बनाये जाने की सूचना दी.
इसके बाद परिजनों ने उक्त तीनों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा. इससे परेशान परिजन राजमहल थाना पहुंचे. यहां मजदूरों को मुक्त करने को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में मजदूरों को मुक्त कराने की गुहार लगायी है. इधर राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि राजमहल इंस्पेक्टर को मामले की जांच करने के लिये नियुक्त किया गया है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.