हर हाल में देना होगा होल्डिंग टैक्स

नगर पर्षद का फरमान. भरतिया कॉलोनी वासियों को भेजा नोटिस हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत आता है भरतिया कॉलोनी हर कमरे पर 7232.60 रुपया का भार फिलहाल अभी जो रह रहे हैं उन्हें ही देना हाेगा टैक्स साहिबगंज : नगर पर्षद द्वारा भरतिया कॉलोनी स्थित हाउसिंग डिपार्टमेंट के क्वार्टर में रहने वाले तमाम लोगों को नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:08 AM

नगर पर्षद का फरमान. भरतिया कॉलोनी वासियों को भेजा नोटिस

हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत आता है भरतिया कॉलोनी
हर कमरे पर 7232.60 रुपया का भार
फिलहाल अभी जो रह रहे हैं उन्हें ही देना हाेगा टैक्स
साहिबगंज : नगर पर्षद द्वारा भरतिया कॉलोनी स्थित हाउसिंग डिपार्टमेंट के क्वार्टर में रहने वाले तमाम लोगों को नोटिस किया है कि हाउसिंग डिपार्टमेंट के 108 कमरे पर 1996-97 से 2015-16 तक कुल 781133.00 में होल्डिंग बकाया है. जिसे हाउसिंग डिपार्टमेंट भुगतान नहीं कर रही है. जो लोग क्वार्टर में रहते हैं. उसे ही भुगतान करना है. हाउसिंग डिपार्टमेंट के कुल चार ब्लॉकों में 108 कमरे हैं प्रत्येक कमरा पर 7232.60 होल्डिंग टैक्स रूप में नगर परिषद में जमा करना है.
नहीं करने पर कुर्की जब्ती कर वसूल कर लिया जायेगा. उक्त फरमान के विरोध में भरतिया कॉलोनी में रह रहे लोगाें ने नगर पर्षद की तुगलकी फरमान का विरोध में क्या कहते है. मुहल्ले में पिछले एक सप्ताह से सफाई नहीं हो रही है. जिसके कारण गंदगी पुरी तरह फैल गया है. लोग परेशान है. सभी लोग जिला प्रशासन से इस मामले में बात करने वाले हैं.
भरतिया कॉलोनी के 108 क्वार्टर पर 78113300 रुपये टैक्स बकाया
नगर पर्षद जो पत्र जारी किया है वह बिल्कुल गलत है. नियम अनुकूल नहीं हम लोग हाउसिंग बोर्ड को नियमित रूप से भाड़ा देता आ रहा हूं.
माधवा नंद ठाकुर
नगर पर्षद अपना मांगने के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. परंतु वह अपना गिरेबान नहीं झांक रही है.
संजीव झा
नप सिर्फ टैक्स लेना ही जानती है या फिर साफ सफाई भी करेगी. यहां पर गंदगी का अंबार लगा है. डायरिया हो सकता है इस का जिम्मेदार नप होगा.
अनुज कुमार
क्या कहते हैं सिटी मैनेजर
भरतिया कॉलोनी नप के अंतर्गत आता है. उक्त मुहल्ले में सड़क, नाली का निर्माण व सफाई नप के माध्यम से ही होती है. इसलिए टैक्स देना हर हाल में होगा.
अमित कुमार, सिटी मैनेजर,साहिबगंज
नगर पर्षद जो पत्र जारी किया है वह बिल्कुल गलत है. नियम अनुकूल नहीं हम लोग हाउसिंग बोर्ड को नियमित रूप से भाड़ा देता आ रहा हूं.
माधवा नंद ठाकुर
नगर पर्षद अपना मांगने के लिए तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. परंतु वह अपना गिरेबान नहीं झांक रही है.
संजीव झा
नप सिर्फ टैक्स लेना ही जानती है या फिर साफ सफाई भी करेगी. यहां पर गंदगी का अंबार लगा है. डायरिया हो सकता है इस का जिम्मेदार नप होगा.
अनुज कुमार
अब जूता पहनकर काम करेंगे सफाई कर्मी
नगर परिषद के सफाईकर्मी अब जूता पहनकर सफाई कार्य करेंगे. इसके लिए नगर परिषद करीब 150 जूता खरीदने की योजना बनायी है. जानकारी के अनुसार नगर परिषद के सफाई कर्मी पहले असुरक्षित माहौल में सफाई कार्य करते थे. प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने इसकी समस्या को देखते हुए सभी सुफाई कर्मियों को जूता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को 1250 रुपये के लिबर्टी कंपनी का जंगल बूट दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version