साहिबगंज में ट्रेन से कट कर दो महिला की मौत

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच अंबाडीहा गांव के पास शनिवार की सुबह 7:30 बजे डाउन भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से महादेवगंज मुसलिम टोला की दो महिला की मौत हो गयी. दोनों का शव क्षत विक्षत हो गया. मृतका आमना बीबी के पति मजरूल अंसारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 5:18 AM

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-करमटोला रेलवे स्टेशन के बीच अंबाडीहा गांव के पास शनिवार की सुबह 7:30 बजे डाउन भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से महादेवगंज मुसलिम टोला की दो महिला की मौत हो गयी. दोनों का शव क्षत विक्षत हो गया. मृतका आमना बीबी के पति मजरूल अंसारी ने बताया कि आमना बीबी (55 वर्ष) व पचिया बीबी (45 वर्ष) दोनों बकरी को खिलाने के लिए पत्ता लाने के लिए जा रही थी.

दोनों जब रेलवे लाइन पार कर रही थी उसी समय डाउन से कटुआ पैसेंजर व अप लाइन पर साहिबगंज-जमालपुर लोकल ट्रेन आ गयी और यह दुर्घटना हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. लोगों ने जीआरपी के आने के पूर्व ही दोनों मृतक महिला का शव को खाट पर उठा कर उनके घर लेकर चले गये. घटना के दो घंटे बाद जीआरपी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन उन्हें वहां पर महिला की शव नहीं मिला. बहरहाल मुसलिम टोला में मातमी सन्नाटा पसरा है.

Next Article

Exit mobile version