गंगा में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव

रविवार को शीतला मंदिर घाट पर शव मिला सूचना पर पुलिस ने शव को लालबाबा घाट से निकाला पुलिस जता रही मनिहारी घाट से शव आने की संभावना यूडी केस दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा साहिबगंज : फस्सिल थाना के बन पर टोला के शीतला मंदिर के निकट रविवार अहले सुबह शीतला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 6:32 AM

रविवार को शीतला मंदिर घाट पर शव मिला

सूचना पर पुलिस ने शव को लालबाबा घाट से निकाला

पुलिस जता रही मनिहारी घाट से शव आने की संभावना

यूडी केस दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

साहिबगंज : फस्सिल थाना के बन पर टोला के शीतला मंदिर के निकट रविवार अहले सुबह शीतला मंदिर घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे दर्जनों लोगों अज्ञात युवक का शव तैरते हुए देखा. इसकी सूचना शहर में आग की तरह फैल गयी. इधर सूचना पाकर सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पुनि अजीत कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी ऋषिकेश राय दल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से गंगा में तैरते लावारिस शव को लालबाबा घाट के निकट निकलवाया. प्रथम दृष्टया देखने पर पता चला कि 35 वर्षीय युवक का शव है. जो जीन्स व टी शर्ट पहने हुए है.

शव के निकट चप्पल भी मिला है. थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. संभवत: शव मनिहारी घाट की तरफ से बह कर आने की संभावना जतायी जा रही है. शव को देखने से लगता है कि कोई मार कर फेंक दिया है. यूडी केस दर्ज की गयी है. पोस्टामर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version