टुसा ने सबको पछाड़ा

साहिबगंज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पुलिस लाइन से तालबन्ना काली स्थान तक बालिका वर्ग के तेज साइकिल रेस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि आरक्षी उपाधीक्षक शशिभूषण ने हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसमें विशिष्ट अतिथि एलसीसी के प्राचार्य उत्तम कुमार के अलावे नगर थाना साहिबगंज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 12:32 AM

साहिबगंज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पुलिस लाइन से तालबन्ना काली स्थान तक बालिका वर्ग के तेज साइकिल रेस का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि आरक्षी उपाधीक्षक शशिभूषण ने हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

इसमें विशिष्ट अतिथि एलसीसी के प्राचार्य उत्तम कुमार के अलावे नगर थाना साहिबगंज, जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. प्रतियोगिता के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल संरक्षक मनोरंजन गुप्ता, वार्ड पार्षद ललन सिंह, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, खेल संचालक विनोद कुमार यादव का योगदान रहा. प्रतियोगिता में प्रथम टुसा कुमारी, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी, तृतीय पूनम कुमारी के अलावे सावित्री कुमारी, नंदनी कुमारी, रूबी कुमारी, देवश्री कुमारी, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी सफल रही.

बुधवार को सुबह छह बजे बालिका वर्ग के लिए मैराथन पटेल चौक से तालबन्ना काली मंदिर होते हुए वापस गांधी चौक पहुंचेगी. 23 जनवरी को सुबह छह बजे ओपन मैराथन बालक वर्ग के लिए आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी खेल संरक्षक मनोरंजन गुप्ता ने दी. प्रतियोगिता का आयोजन न्यू झारखंड युवा क्लब तालबन्ना के तत्वावधान में किया गया.

Next Article

Exit mobile version