पानी कम खर्च करने के लिए दूसरों को भी करेंगे प्रेरित पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
मंडरो : मिर्जाचौकी थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में सभी पुलिस बल को हरियाली को लेकर शपथ दिलायी गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी को पांच पौधे लगाकर उसका लालन-पालन करना होगा. इसे समय पर सिंचाई एवं उसकी देख-रेख करना है. अवसर पर सअनि सदानंद तिवारी, मसीहदा होरो, […]
मंडरो : मिर्जाचौकी थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में सभी पुलिस बल को हरियाली को लेकर शपथ दिलायी गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी को पांच पौधे लगाकर उसका लालन-पालन करना होगा. इसे समय पर सिंचाई एवं उसकी देख-रेख करना है. अवसर पर सअनि सदानंद तिवारी, मसीहदा होरो, आरएन उपाध्याय सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
नहीं रहे सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार