हूल दिवस आज . कार्यक्रमों को लेकर सरकार व विपक्ष ने तैयार कर ली है कार्यक्रम की रूपरेखा
Advertisement
अमर शहीद को याद करेगी भोगनाडीह की धरती
हूल दिवस आज . कार्यक्रमों को लेकर सरकार व विपक्ष ने तैयार कर ली है कार्यक्रम की रूपरेखा 30 जून काे हूल दिवस पर भोगनाडीह की धरती अमर शहीद सिदो कान्हू को याद करेगी. भोगनाडीह अमर शहीद की जन्म स्थली है. यहीं से हूल क्रांति की शुरुआत हुई थी. पूरे भोगनाडीह को सजाया गया है. […]
30 जून काे हूल दिवस पर भोगनाडीह की धरती अमर शहीद सिदो कान्हू को याद करेगी. भोगनाडीह अमर शहीद की जन्म स्थली है. यहीं से हूल क्रांति की शुरुआत हुई थी. पूरे भोगनाडीह को सजाया गया है. सरकार व विपक्ष के दर्जनों नेता सहित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम रघुवर दास अपने पिटारे से 110 करोड़ की सौगात जिलेवासियों
को देंगे.
बरहेट : वीर शहीद सिदो कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में हूल दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार की संध्या मुख्यमंत्री रघुवर दास भोगनाडीह पहुंच गये हैं. मुख्यमंत्री नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र भवन में रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री के आने से पूर्व उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह व एसपी पी मुरूगन पूरी तैयारी का जायजा लिया. तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवगादी धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद शहीद स्थल पचकठिया जायेंगे.
वहां पर नमन करने के बाद परिजन के घर भोगनाडीह आयेंगे. जहां सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वहीं भोगनाडीह में जिला प्रशासन की ओर से बनाया गया सरकारी मंच सज-धज कर तैयार है. विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी स्टॉल भी लगाये गये हैं. जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंध व्यवस्था की गयी है. एसपी पी मुरूगन बरहेट में कैंप किये हुए हैं.बरहेट बाजार से लेकर भोगनाडीह पचकठिया में जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
जिले के विकास कार्यों के लिए सीएम देंगे 110 करोड़ की योजनाओं की सौगात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement