चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
राजमहल : थाना कांड संख्या 98/16 के आरोपी रायश शेख मनसिंहा निवासी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सूचक अमीना बीबी अमात कतलाटोला निवासी ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि 30 जून की रात्रि वो घर पर सो रही थी. तभी रायश ने गले से लगभग 48 […]
राजमहल : थाना कांड संख्या 98/16 के आरोपी रायश शेख मनसिंहा निवासी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सूचक अमीना बीबी अमात कतलाटोला निवासी ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि 30 जून की रात्रि वो घर पर सो रही थी. तभी रायश ने गले से लगभग 48 हजार के सोने का चेन खींच कर भाग गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.