जानलेवा हो गयी नामनगर पुलिया

मंडरो : मिर्जाचौकी से बोआरीजोर होते हुए गोड्डा दुमका जाने वाली सड़क नामनगर झरना टोला के पास बनी पुलिया दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. पुल जर्जर है तथा बड़ा-बड़ा गड्ढा बन गया है. बता दें इस मार्ग पर प्रति दिन प्रखंड मुख्यालय मंडरो के पदाधिकारी से लेकर प्रखंड कर्मी तक यात्रा करते है. दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 3:43 AM

मंडरो : मिर्जाचौकी से बोआरीजोर होते हुए गोड्डा दुमका जाने वाली सड़क नामनगर झरना टोला के पास बनी पुलिया दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. पुल जर्जर है तथा बड़ा-बड़ा गड्ढा बन गया है. बता दें इस मार्ग पर प्रति दिन प्रखंड मुख्यालय मंडरो के पदाधिकारी से लेकर प्रखंड कर्मी तक यात्रा करते है. दर्जनों यात्री पुलिया से गुजरता है. सभी जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार करते है और इसे देखने वाला कोई नहीं.

क्या कहते हैं ग्रामीण
पुलिया पर गड्ढा होने से यात्री वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है. जिससे दर्जनों लोगों की जान जा सकती है.
संतोष साह
मिर्जाचौकी-मंडरो जाने वाली सड़क पर नाम नगर के पास पुलिया पर बना गड्ढा खतरे को आमंत्रण दे रहा है.
रिंकू शर्मा
पुलिय जर्जर है. जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन का इस पुलिया पर ध्यान नहीं दे रहा है, जो दुर्भाग्य पूर्ण है.
पिंटू गुप्ता
बीडीओ ने कहा
बीडीओ रोशन साह ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को जानकारी दी गयी है. जल्द ही सड़क की मरम्मत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version