पाकुड़ में इलाहाबाद बैंक से चोरी का मास्टर माइंड मुन्ना गिरफ्तार
पाकुड़ : पिछले दिनों इलाहाबाद बैंक से नौ लाख की चोरी मामले में मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि 4 मार्च को शहर के इलाहाबाद बैंक से हुई 9 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका मुन्ना शेख […]
पाकुड़ : पिछले दिनों इलाहाबाद बैंक से नौ लाख की चोरी मामले में मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि 4 मार्च को शहर के इलाहाबाद बैंक से हुई 9 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका मुन्ना शेख उर्फ मुन्ना मोबाइल ने निभायी थी. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. मंगलवार की रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र उसके आवास से पुलिस ने मुन्ना मोबाइल को गिरफ्तार किया गया है.
मुन्ना ने ही की थी रेकी, गार्ड को किया था शामिल : एसपी श्री लिंडा ने बताया कि बैंक से रुपये चोरी मामले में मुन्ना मोबाइल ने ही पूरी रेकी की थी. मुन्ना ने ही बैंक के गार्ड को घटना में शामिल किया था. पूरी रेकी के बाद बैंक के निजी सुरक्षा गार्ड से बाकी अपराधियों की पहचान करायी गयी थी. बैंक के कैशियर काउंटर से रुपये चोरी के समय पूर्व नियोजित तैयारी के तहत कैश काउंटर से सुरक्षा गार्ड हट गया. इस बीच रुपये की चोरी कर ली गयी थी.
बाद में मुन्ना मोबाइल द्वारा ही रुपये की बंटवारा अपराधियों के बीच की गयी थी. एसपी श्री लिंडा बताया कि इसे पूर्व भी मोटरसाइकिल चोरी, आर्म्स एक्ट सहित कई अापराधिक मामले में मुन्ना मोबाइल जेल जा चुका है. बहरहाल मुन्ना मोबाइल के गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.