संयुक्त छापामारी में हेरोइन सप्लायर नुहू गिरफ्तार
राजमहल : राजमहल पुलिस ने मुर्गीटोला में बुधवार को छापेमारी कर दिल्ली के एक हेरोइन मामले में संलिप्त नुहू शेख को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे दिल्ली के स्पेशल सेल को सौंप दिया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 15 जनवरी को नयी दिल्ली स्टेशन से दो किलो हेरोइन के […]
राजमहल : राजमहल पुलिस ने मुर्गीटोला में बुधवार को छापेमारी कर दिल्ली के एक हेरोइन मामले में संलिप्त नुहू शेख को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे दिल्ली के स्पेशल सेल को सौंप दिया.
थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 15 जनवरी को नयी दिल्ली स्टेशन से दो किलो हेरोइन के साथ तमन्ना नामक युवक को पकड़ा था. पूछताछ में तमन्ना ने 13 जनवरी को हेरोइन को साहिगबंज जिले के राजमहल अनुमंडल के उधवा के रहमत नामक व्यक्ति से खरीदा था, जिसका मो. नं 09546988582 है.
दिल्ली पुलिस इस आधार पर राजमहल पहुंची और बुधवार को राजमहल पुलिस के साथ मुर्गी टोला में छापेमारी की. यहां से पुलिस को नुहू शेख को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. नुहू ने बताया कि वह बांग्लादेश से माल लाता था और यहां उसे खपा देता था. उसका खरीदार मस्तानगढ़ निवासी शादीक शेख व अख्तर शेख था, जो अभी जेल में है. राजमहल पुलिस ने नुहू को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सौंप दिया.
इस छापेमारी में राजमहल पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस के एसआइ जीतेंद्र तिवारी, अभय नारायण यादव व एएसआइ भूषण कुमार थे. थाना पुलिस ने कांड सं 5/14 दर्ज किया है.