चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के कार्यालय का हुआ भूमि पूजन
साहिबगंज : जैप-नौ परिसर में बुधवार को जैप के कमाडेंट हरिनारायण राम मोहली ने विधिवत पूजा-अर्चना कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के कार्यालय की आधारशिला रखी. श्री मोहली ने बताया कि पांच माह के अंदर कार्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. मौके पर डीएसपी जोगी खड़िया, त्रिपुरारी सिंह, इंस्पेक्टर देवनिश क्रिडो, रासबिहारी सिंह, संघ के […]
साहिबगंज : जैप-नौ परिसर में बुधवार को जैप के कमाडेंट हरिनारायण राम मोहली ने विधिवत पूजा-अर्चना कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के कार्यालय की आधारशिला रखी. श्री मोहली ने बताया कि पांच माह के अंदर कार्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा.
मौके पर डीएसपी जोगी खड़िया, त्रिपुरारी सिंह, इंस्पेक्टर देवनिश क्रिडो, रासबिहारी सिंह, संघ के अध्यक्ष बलराम ठाकुर, महामंत्री विशाल चौधरी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
अनिल ओझा वर्धा रवाना : साहिबगंज. वर्धा महाराष्ट्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लने के लिये शहर के नेता रवाना हुए. जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल ओझा व जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सह संयोजक नीरज हेंब्रम यहां से प्रस्थान किया. यह जानकारी जिला को-ऑर्डिनेटर मो फिरोज अख्तर ने दी.