जमाती बैठक में नयी कमेटी का हुआ गठन

साहिबगंज : जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर लालबथानी में बुधवार को स्थानीय जामीयते अहले हदीस की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न टोलों से उलेमा उपस्थित हुए. जिसमें इलाके में फैले हुए खुराफात के संबंध में अहम चर्चा हुई. बिदाअत व खुराफात को समाज से दूर करने की आवाज जोरदार तरीके से उठायी गयी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 4:37 AM

साहिबगंज : जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर लालबथानी में बुधवार को स्थानीय जामीयते अहले हदीस की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न टोलों से उलेमा उपस्थित हुए. जिसमें इलाके में फैले हुए खुराफात के संबंध में अहम चर्चा हुई.

बिदाअत व खुराफात को समाज से दूर करने की आवाज जोरदार तरीके से उठायी गयी. मौके पर उलमाये क्राम ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में सभी लोगों ने सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया.

जिसमें अध्यक्ष मोलाना मो नुरूलक्ष्स्लाम, महासचिव मो इरफान अली, सदस्य मौलाना फारूक आजम, मौलाना मुजम्मिल हक, मास्टर मो लूतफुर रहमान, मौलाना मुजिबुर रहमान समशी, मास्टर ओबेदुर रहमान, मौलाना अब्दुश शमद सलफी चुने गये. यह जानकारी मो इरफान अली ने दी.

Next Article

Exit mobile version