रेल दोहरीकरण कार्य जल्द पूर्ण करें: एडीआरएम

साहिबगंज : रेल दोहरीकरण का कार्य महाराजपुर से साहिबगंज के बीच निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करें. यह बातें मालदा डिवीजन केे एडीआरएम बीके साहू ने रविवार को पदाधिकारी से कही. साहिबगंज प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण करने के पूर्व साहिबगंज, सकरीगली व महाराजपुर स्टेशन का निरीक्षण कर दोहरीकरण कार्य का जायजा लिया. पटरी के बगल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:07 AM
साहिबगंज : रेल दोहरीकरण का कार्य महाराजपुर से साहिबगंज के बीच निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करें. यह बातें मालदा डिवीजन केे एडीआरएम बीके साहू ने रविवार को पदाधिकारी से कही. साहिबगंज प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण करने के पूर्व साहिबगंज, सकरीगली व महाराजपुर स्टेशन का निरीक्षण कर दोहरीकरण कार्य का जायजा लिया. पटरी के बगल में गंगा का जलस्तर बढ़ते देखते हुये किनारे में बोल्डर लगाने व पैनल कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
साहिबगंज प्लेटफाॅर्म नंबर एक व दो के बीच बन रहे ओवरब्रिज का भी जायजा लिया. स्टेशन परिसर में सफाई की व्यवस्था पूर्ण रखने तथा यात्रियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. दिनभर रेलवे स्टेशन में पदस्थापित कर्मियों व कार्यालयों का निरीक्षण किया. मौके पर एइएन परमींदर सिंह, आइओडब्लू पदाधिकारी के आचार्य, बी बनर्जी, स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version