विरोध में किया सड़क जाम

आक्रोश.लचर बिजली से त्रस्त उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया. नाराज उपभोक्ता राजमहल में सड़कों पर उतर आये और राजमहल-तीनपहाड़ पथ को जाम कर विरोध जताया. राजमहल : लगातार विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को लगभग तीन घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:08 AM

आक्रोश.लचर बिजली से त्रस्त उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा

लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया. नाराज उपभोक्ता राजमहल में सड़कों पर उतर आये और राजमहल-तीनपहाड़ पथ को जाम कर विरोध जताया.
राजमहल : लगातार विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार को लगभग तीन घंटे तक राजमहल – साहिबगंज एनएच 80 पथ तथा राजमहल-तीनपहाड़ पीडब्ल्यूडी पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शहर के तीनपहाड़ मोड़ में बांस-बल्ला लगाकर व टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. विगत एक माह से राजमहल शहरी व ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था से त्रस्त उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग के अधिकारियों के द्वारा आपूर्ति ठप रहने की कोई सूचना कार्यालय में नहीं दी जाती है.
अवर प्रमंडल कार्यालय में एक भी सरकारी सक्षम पदाधिकारी नहीं है जो विद्युत आपूर्ति सहित अन्य समस्या से जनता को निजात दिला सकें. जाम की सूचना प्रखंड से जिला तक अधिकारियों को होने के बावजूद इसकी सुधि नहीं ली गयी. जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. उपभोक्ताओं का एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी को विद्युत समस्या ने निजात दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा.
तीन घंटे तक जाम रही सड़क, परेशानी
क्या है मांगें
क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल किया जाये
शहर के सभी ट्रांसफाॅर्मर और एवी स्वीच मरम्मत करायी जाये
विद्युत विभाग मंडई व तीनपहाड़ सब स्टेशन में नियमित रूप से विभाग के सक्षम अधिकारी देखरेख करें

Next Article

Exit mobile version