साहिबगंज : मुर्गा नहीं देने पर फाॅर्म की महिला संचालक के साथ पांच लोगों ने मारपीट की. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास के मुर्गी फाॅर्म के संचलक के साथ हुई. इस मामले में थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया कि गांव के ही मिथुन पासवान, सल्टु पासवान, पल्टु पासवान, अंकज व अमर ने मुर्गी फार्म आकर मुर्गा की मांग की. इंकार करने कर इनलोगों ने संचालक की पत्नी मीना देवी की पिटाई कर दी.
इस मामले को लेकर संचालक जितन रजक ने नगर थाना में मारपीट व रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि सभी गब्बर पासवान का भाई है. आये दिन यह लोग फार्म में आकर मुर्गा जबरन ले जाता है. इस लिए इस बार हम लोग विचार किये थे कि नहीं देंगे. नहीं देने का गाली गलोज जान से मारने की धमकी देते हैं. इधर प्रभारी थाना प्रभारी गीता सिंह ने बताया कि जितन रजक ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जायेगी और कार्रवाई होगी.