राजमहल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 117वीं जयंती मनायी. कार्यकर्ताओं ने हाटपाड़ा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पाकुड़ व साहिबगंज जिला के विभाग संयोजक मिठुन पांडे ने नेताजी सिद्धांत व जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुमार गौरव ने नेताजी के मूल सिद्धांतों का मार्ग दर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं को भारत माता की सेवा करने की प्रेरणा दी.
मौके पर दशरथ हलदार, संजीव राजवंशी, राहुल बहादुर आले, सिंटु हलदार, आशीष साहा, गुरुदेव पंडित, गगन बापू, सौरभ भारती, सनातन सरकार, विक्रम सरकार, अमित हलदार, सूरज राय, आशिष कुमार, गौरव भारती सहित अन्य उपस्थित थे.