हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत

पतना : थाना क्षेत्र के बोरना पहाड़ पर मंगलवार की देर रात्रि एक हाइवा के चपेट में जाने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अर्जुनपुर पंचायत के कल्याणपुर निवासी करण हांसदा (35) बरहेट से अपनी अपाची मोटरसाइकिल जेएच 11 5153 से बरहरवा की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान बोरना पहाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:51 AM

पतना : थाना क्षेत्र के बोरना पहाड़ पर मंगलवार की देर रात्रि एक हाइवा के चपेट में जाने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अर्जुनपुर पंचायत के कल्याणपुर निवासी करण हांसदा (35) बरहेट से अपनी अपाची मोटरसाइकिल जेएच 11 5153 से बरहरवा की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान बोरना पहाड़ के समीप हाइवा डब्ल्यूबी 61 8638 ने उसे टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों के अनुसार उक्त हाइवा बरहरवा थाना क्षेत्र के मेंहदीडांगा निवासी जैनुल हक का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही रांगा थाना प्रभारी प्रदीप दास मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया व दुर्घटनाग्रस्त बाइक व हाइवा को जब्त कर थाना ले आये. पुलिस कांड संख्या 52/16 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version