निर्भीक होकर करें अच्छे प्रत्याशियों का चयन : डीसी

साहिबगंज : मतदान प्रक्रिया से ही कार्यपालिका व विधायिका की नींव पड़ती है. यह बातें उपायुक्त ए मुथू कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वी फाटक स्थित सहकारिता विभाग के प्रांगण में कही. उन्होंने कहा कि मतदान प्रजातंत्र की रीढ़ है. ऐसे प्रतिनिधियों के पक्ष में मतदान ना करें जिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 4:42 AM

साहिबगंज : मतदान प्रक्रिया से ही कार्यपालिका व विधायिका की नींव पड़ती है. यह बातें उपायुक्त ए मुथू कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वी फाटक स्थित सहकारिता विभाग के प्रांगण में कही.

उन्होंने कहा कि मतदान प्रजातंत्र की रीढ़ है. ऐसे प्रतिनिधियों के पक्ष में मतदान ना करें जिस पर एफआइआर, भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआइ जांच व उनके घर में छापामारी होती है. सुदृढ़ प्रजातंत्र के लिए मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है कार्यक्रम में उपायुक्त श्री कुमार व अन्य जिले के पदाधिकारियों के द्वारा नये मतदाताओं को पुष्प माला पहना कर व फोटो युक्त पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसके बाद सभी ने मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये संदेश को एक स्वर में पढ़ा. मौके पर अपर-समाहत्र्ता निरंजन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा, डीएसओ मनोव्वर आलम, राजेश झा, प्रकाश दास, डॉ विजय, योगेश यादव, बोदी सिन्हा, डीएसपी शशिभूषण सहित जिला मुख्यालय के दर्जनों पदाधिकारी, कर्मचारी व मतदाता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version