साहिबगंज : पिछले दिनों सोमवार को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से बोरियो थाना का एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया था. जिसकी तलाशी को लेकर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सघन छापामारी की जा रही है. सूत्रों के हवाले से आयी खबर में मंडरो क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली पहाड़ बोरियो व तालझारी में सघन छापामारी की गयी.
लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. इधर एसपी के निर्देश पर कैदी के फरार होने केक मामले जिरवाबाड़ी में धारा 224 भादवि के तहत प्राथमिकी 121/16 दर्ज की गयी है. वहीं निलंबित पुलिस कर्मियों को भी तलाशी के लिए हिदायत दी गयी है.