साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सोती चौकी खुटहरी में सोमवार को सुबह छह बजे दो परिवारों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसमें एक परिवार के महिला सहित दो लोग घायल हो गये.
अस्पताल में इलाजरत घायल महिला मालती देवी ने बताया कि रविवार को शाम में पड़ोस के अजरुन चौधरी से झगड़ा हुआ था. सोमवार को सुबह छह बजे पड़ोस के अनुज चौधरी, पप्पू चौधरी, मो पडैया, रूप देवी, टुम्पा सहित छह लोगों ने आकर लाठी व डंडे से मारपीट की. मारपीट की घटना में सिर फट गया. साथ ही बीच बचाव कर रहे ससुर रामचंद्र चौधरी का भी सिर फट गया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.