पैसा नहीं देने मामले में एक को भेजा जेल
तालझारी : थाना क्षेत्र के सिमलजोड़ी निवासी एक विवाहिता को दिल्ली में नौकरानी की काम करने के एवज में पैसा नहीं देने के आरोप में निपनिया गांव फिलिफ लोहरा उर्फ लखीराम लोहरा को तालझारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. फिलिफ लोहरा पर आरोप था कि मीरू मुर्मू को मेई […]
तालझारी : थाना क्षेत्र के सिमलजोड़ी निवासी एक विवाहिता को दिल्ली में नौकरानी की काम करने के एवज में पैसा नहीं देने के आरोप में निपनिया गांव फिलिफ लोहरा उर्फ लखीराम लोहरा को तालझारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. फिलिफ लोहरा पर आरोप था कि मीरू मुर्मू को मेई 2012 में फिलिफ लोहरा एवं उसकी पत्नी को काम का प्रलोभन देकर दिल्ली से सटे गुढगांव के धीरज सेठ के यह ले गये और 2500 रूपये प्रतिमाह पर नौकरी के रूप में काम दिलाया. दोरोथी हांसदा प्रतिमाह यह जाकर पैसे ले आती थी. बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाने और वहां नौकरानी का काम करवा क र पैसा नही देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग तालझारी थाना से की थी. थाना प्रभारी प्रयास दास ने प्राथमिकी दर्ज कर फिलिफ लोहरा उर्फ लखीराम लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.