मूक बधिर युवती को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
तालझारी : थाना क्षेत्र के बाकुड़ी बाजार से ग्रामीणों ने भटकती हुई एक मूक बधिर युवती को तालझारी थाना पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी प्रयाग दास ने कहा कि ग्रामीण द्वारा सौंपी गयी युवती के पास से एक डायरी बरामद हुई है. जिसमें उसका नाम मरजीना खातून, ग्राम भगलदीघी, थाना नलहटी, जिला वीरभूम अंकित […]
तालझारी : थाना क्षेत्र के बाकुड़ी बाजार से ग्रामीणों ने भटकती हुई एक मूक बधिर युवती को तालझारी थाना पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी प्रयाग दास ने कहा कि ग्रामीण द्वारा सौंपी गयी युवती के पास से एक डायरी बरामद हुई है. जिसमें उसका नाम मरजीना खातून, ग्राम भगलदीघी, थाना नलहटी, जिला वीरभूम अंकित था. डायरी के मुताबिक युवती को परिजनों को सौंपने के लिए पुलिस बल के साथ नलहटी थाना भेजा गया है.