प्राथमिक शिक्षकों ने दिया धरना
मांग . सरकार की नीतियों का िकया विरोध साहिबगंज : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टुडू सागेनेन यदुनाथ के नेतृत्व में शनिवार को नौ सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के निकट धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि विभाग शिक्षकों के लंबित मांगों को अाश्वासन देकर लटका कर रखा है. […]
मांग . सरकार की नीतियों का िकया विरोध
साहिबगंज : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टुडू सागेनेन यदुनाथ के नेतृत्व में शनिवार को नौ सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के निकट धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि विभाग शिक्षकों के लंबित मांगों को अाश्वासन देकर लटका कर रखा है. जिला शिक्षकों से संबंधित समस्याएं बढ़ती जा रही है. इसी समस्या से त्रस्त होकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के प्राथमिक शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. महासचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि मांगें नहीं मानने पर एक से पांच अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जायेगा. मौके पर मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.
ये थे धरना में उपस्थित
महासचिव मनोरंजन कुमार, संजय पासवान, नवन किशोर सिंह, कार्नेलियस मुर्मू, विनसेंट मरांडी, सियाराम साह, पुष्कर परासर, रामविलास सिंह, राजकुमार हांसदा, दिलीप कुमार सिंह, विनय कुमार झा, सरोज कुमार दा, आलोक कुमार गुप्ता, कपिलदेव मंडल, वरुण रविदास, सुशील मुर्मू, सामुएल मुर्मू, गणेश प्रसाद सिंह, दया चंद्र रजक, नरेंद्र पंडित, दिनेश किस्कू, शंभू मुंडा, सुनील मुर्मू, पोलिना हांसदा, जोबन्ना हेंब्रम, शालोनी मुर्मू, मरियम हेंब्रम सहित दर्जनों महिला व पुरुष शिक्षक उपस्थित थे.
मांगें पूरी नहीं हुई तो लगायेंगे काला बिल्ला
प्राथमिक शिक्षकों की प्रमुख मांगें
उत्क्रमित वेतनमान में वेतन निर्धारण पर मंत्री परिषद के निर्णय के विपरीत लगाए गए रोक को वापस लिया जाय.
नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान अविलंब हो.
मुखिया द्वारा अनुपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर एवं छुट्टी करने संबंधी आदेश निरस्त हो.
1982-1986 एवं अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों की नियुक्त तिथि से ग्रेड एक दिया जाय.
शिक्षक प्रोन्नति के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित हो.
पति के खिलाफ महिला ने थाने में की शिकायत