पहाड़िया परिवारों को जल्द दिलायें योजनाओें का लाभ :डीसी
साहिबगंज : आदिम जनजाति की दयनीय हालत पर खबर प्रकाशन के बाद साहिबगंज डीसी उमेश प्रसार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरहेट बीडीओ राजीव कुमार को निर्देश दिया कि देवाना पहाड़ गांव के पहाड़िया को सभी योजनाओं का लाभ जल्द उपलब्ध कराया जाये. ‘भीख मांग कर पेट पाल रहे हैं राजा पहाड़िया’ शीर्षक से […]
साहिबगंज : आदिम जनजाति की दयनीय हालत पर खबर प्रकाशन के बाद साहिबगंज डीसी उमेश प्रसार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरहेट बीडीओ राजीव कुमार को निर्देश दिया कि देवाना पहाड़ गांव के पहाड़िया को सभी योजनाओं का लाभ जल्द उपलब्ध कराया जाये. ‘भीख मांग कर पेट पाल रहे हैं राजा पहाड़िया’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर कहा कि खबर मानवता को छू लेने वाली है.
पहाड़िया परिवारों को…
कहा कि इस समुदाय को संरक्षित करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. यह समुदाय विलुप्त होने की कगार पर है. इसे यदि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, तो काफी दु:ख की बात है. हमने बरहेट बीडीओ को निर्देश दिया है कि इस समुदाय के विकास जैसे भी हो हमें करना है.
इसी बीच उपायुक्त ने शिवगादी पहाड़ के रैयत चेतना पहाड़िया की खबर मिलने पर उन्होंने बीडीओ को उनकी माली हालात का जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने प्रभात खबर के पूरे टीम की खोजी व सकारात्मक पत्रकारिता के लिये साधुवाद दिया है.
चेतना पहाड़िया की माली हालात की मांगी रिपोर्ट
बीडीओ को जांच कर वस्तुस्थिति की मांगी जानकारी