हर हाल में बच्चों को खिलायें दवा

कृमि मुक्ति दिवस . आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सीएस ने कहा साहिबगंज : पुराने सदर अस्पताल परिसर में कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस अंबिका प्रसाद मंडल ने कहा कि कृमि नाशक दवा को चबा कर ही खायें. कार्यक्रम में पूरे जिले से सहिया व अन्य स्वास्थ्यककर्मी मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 6:58 AM

कृमि मुक्ति दिवस . आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सीएस ने कहा

साहिबगंज : पुराने सदर अस्पताल परिसर में कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस अंबिका प्रसाद मंडल ने कहा कि कृमि नाशक दवा को चबा कर ही खायें. कार्यक्रम में पूरे जिले से सहिया व अन्य स्वास्थ्यककर्मी मौजूद थे. कहा : हर हाल में इस योजना से छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा. मौके पर स्वास्थ्य निदेशक एचएन बारा ने कहा कि दवा खिलाने से बच्चों को बीमारी नहीं होगी. डीपीएम राजीव कुमार ने कहा कि हर हाल में दवा का सेवन करना चाहिए. बच्चे खेलने के बाद हाथ नहीं धोते है और खाना खा लेते हैं. जिससे पेट में कृमि हो जाती है. बच्चे बीमार हो जाते है
इसलिये दवा का सेवन करने से बच्चों के मानसिक व शारीरिक बीमारी से दूर रह सकते है. मौके पर दवा का भी वितरण किया गया. सीएस ने कहा कि पूरे जिले में सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये 4 लाख 30 हजार दवा का वितरण किया गया. सभी स्कूलों में दवा खिलायी जा रही है. अगर कोई बच्चा छूट जाता है तो 17 अगस्त को पुन: खिलाया जायेगा. मौके पर कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं एएनएम, सहिया व सेविका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version