कॉलेज कैंपस से हुई बाइक की चोरी

पतना : रांगा थाना क्षेत्र के बीएसके कॉलेज बरहरवा के कैंपस से बुधवार को कॉलेज में नामांकन कराने आये एक छात्र का मोटरसाइकिल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा थाना क्षेत्र के आगलोई पंचायत के यादवनगर निवासी अलवकील का पैशन प्रो मोटरसाइकिल जेएच16ए8697 को उसका भाई अजमकाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 7:02 AM

पतना : रांगा थाना क्षेत्र के बीएसके कॉलेज बरहरवा के कैंपस से बुधवार को कॉलेज में नामांकन कराने आये एक छात्र का मोटरसाइकिल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा थाना क्षेत्र के आगलोई पंचायत के यादवनगर निवासी अलवकील का पैशन प्रो मोटरसाइकिल जेएच16ए8697 को उसका भाई अजमकाइल हक बीएससी पार्ट वन में नामांकन कराने के लिये बुधवार को करीब एक बजे कॉलेज पहुंचा और अपनी गाड़ी का हैंडिल लॉक कर कॉलेज के टिन घर के समीप खड़ी कर नामांकन कराने के लिये चला गया.

जब कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो देखा कि उनका बाइक गायब है. काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. मामले की जानकारी रांगा थाना पुलिस को दी. पुलिस छानबीन में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version