दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू

मांग . झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन ने िदया धरना साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनूपलाल हरि के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग पत्र को लेकर बुधवार से नप कार्यालय प्रांगण में सुबह 10:30 बजे से 20 सदस्य भूख हड़ताल पर रहे. प्रथम दिन सभी लोग सरकार विरोधी नारे लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 7:03 AM

मांग . झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन ने िदया धरना

साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनूपलाल हरि के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग पत्र को लेकर बुधवार से नप कार्यालय प्रांगण में सुबह 10:30 बजे से 20 सदस्य भूख हड़ताल पर रहे. प्रथम दिन सभी लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. मौके पर उन्हाेंने कहा कि 27 जुलाई को मंत्री सीपी सिंह से टीम के सदस्यों के साथ वार्ता हुई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण भूख हड़ताल किया गया है. गुरुवार को भी धरना जारी रहेगा. मौके पर शिव हरि, संग्राम सिंह, राजेंद्र ठाकुर, पंचु हरि, अशोक हरि, मंडल हरिजन, प्रकाश हरिजन, जानकी देवी, जानकी मेहतरानी, वीणा मेहतरानी, रेखा मेहतरानी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
क्या है मांगें
वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मी को एकजुट नियमित की जाय, अनुकंपा पर नियुक्ति का निर्णय पद स्वीकृति के साथ ही जिन निकायों में मामले लंबित है उनका निष्पादन किया जाय, नियुक्ति में शैक्षणिक योग्यता की शिथिलता की मांग, एसीपी प्रोन्नति एवं छठा वेतन मार निरीक्षण तालिका सेवा शुल्क सत्यापन जिला स्तर पर की जाय, सेवानिवृत कर्मियों व मजदूरों का लंबित बकाया पावना के संबंध में सरकार अपने स्तर से एक मत

Next Article

Exit mobile version