19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2002 में हुई विश्वनाथ प्रसाद की नियुक्ति

2014 में डीएसइ व बीइइओ ने करायी प्रमाण-पत्रों की जांच, बताया फरजी सरकार के जनसंवाद के दौरान मामला उठा, थाने में हुई प्राथमिकी 14 पारा शिक्षकों पर भी मामला दर्ज साहिबगंज/बोरियो : फरजी प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति लेने वाले बोरियो के 14 पारा शिक्षकों पर विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी जिला शिक्षा अधीक्षक […]

2014 में डीएसइ व बीइइओ ने करायी प्रमाण-पत्रों की जांच, बताया फरजी

सरकार के जनसंवाद के दौरान मामला उठा, थाने में हुई प्राथमिकी
14 पारा शिक्षकों पर भी मामला दर्ज
साहिबगंज/बोरियो : फरजी प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति लेने वाले बोरियो के 14 पारा शिक्षकों पर विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर बीइइओ ने दर्ज करवाया है. जिसमें कहा है कि इन सभी पारा शिक्षकों ने विभाग को बरगलाने का काम किया. सही प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के कारण विभाग को काफी परेशानी हुई.
14 पारा शिक्षकों पर…
बहुमूल्य समय भी नष्ट हुआ. बीइइआे प्रफुल्ल कुमार सिंह के आवेदन पर बोरियो थाने में कांड संख्या 135/16 में धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी/34 के तहत एफआइआर किया गया है.
इन पर हुई प्राथमिकी
विश्वनाथ प्रसाद- उप्रावि पंडरिया, बोरियो
सुशांति किस्कू- उप्रावि छोटाग्यासी, बोरियो
ननदालिना हेंब्रम- उप्रावि छोटा तेतरिया, बोरियो
अनिमा टुडू- उप्राविअभ्यपुर, बोरियो
अद्रियास मालतो- उप्राकैरागोडा,बोरियो
दानियल सोरेन- उप्रावि शहरजोरी,बोरियो
शिवलाल हेंब्रम- उप्रावि पोरोटोला,बोरियो
टेरेसा सोरेन- उप्रावि कोलखा, बोरियो
दुर्गा टुडू- उप्रावि लकडाकोल बोरियो
एतवारी मालतो- उप्रावि मीरापाड़ा केलाबाड़ी बोरियो
बेरनार्ड हांसदा- उप्रावि चटकी
डोरियस टुडू- उप्रावि तीलाबन्नी खपलो बोरियो
बोन्डो सोरेन- उप्रावि बड़ा कुसमी, बोरियो
राम मुर्मू- उप्रावि तालझारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें