10 स्मार्ट गंगा सिटी में साहिबगंज भी शामिल

साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत देश के 10 स्मार्ट गंगा सिटी में साहिबगंज को भी शामिल किया गया. इसकी घोषणा शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नमामि गंगे के मिशन डायरेक्टर डॉ रजत भार्गव ने की. नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाआें से संबंधित हाइब्रिट एन्यूटी मॉडल के प्रथम चरण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 7:00 AM

साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत देश के 10 स्मार्ट गंगा सिटी में साहिबगंज को भी शामिल किया गया. इसकी घोषणा शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नमामि गंगे के मिशन डायरेक्टर डॉ रजत भार्गव ने की. नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाआें से संबंधित हाइब्रिट एन्यूटी मॉडल के प्रथम चरण की शुरुआत दिल्ली के विज्ञान भवन से गंगा मंत्रालय के वरीय पदाधिकारी विभागीय मंत्री उमा भारती की अध्यक्षता में की. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू थे. बताया गया कि साहिबगंज को झारखंड का स्मार्ट सिटी बनाने का केंद्र सरकार का लक्ष्य है.

10 स्मार्ट गंगा सिटी…
मिशन निदेशक डॉ रजत भार्गव ने बताया कि गंगा नदी विकास के लिये 20 हजार करोड़ की योजना बनायी गयी है. जिसमें 8000 करोड़ पुराने घटकों के लिये और 12000 करोड़ नये घटकों के लिये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना में नॉन लेप्स फंड उपलब्ध कराये हैं. जो वित्तीय वर्ष में कभी भी लैप्स नहीं करेगा.
32 शहरों में 7500 एमएलडी सिवेज सिस्टम : श्री भार्गव ने बताया कि सरकार ने तीन स्तर की गतिविधि बनायी है. गंगा मिशन में कुल 7500 एमएलडी सिवेज सिस्टम को करना था. जिसमें 3300 पूर्ण है. 900 एमएलडी सिवेज में कार्य जारी है और 3100 एमएलडी सिवेज शेष है. सिवेज सिस्टम में सौ फीसदी ढांचा में स्थानीय प्रशासन की सौ फीसदी सफलता की जवाबदेही है. निर्माण कार्य के लिये सरकार 40 फीसदी राशि सीधे देगी जबकि 60 फीसदी राशि 15-20 वर्षों में देगी. इस गंगा मिशन में केंद्र सरकार ने पूरी सौ फीसदी राशि देगी. पूरे देश में 32 शहरों का सर्वे हुआ है. जिसमें प्रथम चरण में 10 शहरों को लिया गया है. जिसमें 201 योजनाओं को लांच किया गया है. संस्थागत व्यवस्था में एसटीपी चलाया जा रहा है. इस मिशन में स्थानीय निकाय, निगम, प्रशासन का सहयोग और केंद्र व राज्य सरकार का कॉर्डिनेशन जरूरी है. इस वीडियो कांफ्रेस में साहिबगंज से डीसी उमेश प्रसाद सिंह, विधायक अनंत कुमार ओझा, एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड, नगर पंचायत अध्यक्ष राजमहल भावना गुप्ता, सिटी प्रबंधक अमर लकड़ा व एमएलडी के शोधकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version