चोरी छिपे जिले में फल-फूल रहा लॉटरी का धंधा

दिन भर दिहाड़ी कमाने वाले लोग हो रहे कंगाल हर दिन लाखों की लॉटरी का होता है धंधा साहिबगंज : साहिबगंज जिले में अवैध लॉटरी बेचने का कार्य चोरी छिपे आज भी जारी है. मिर्जाचौकी, तीनपहाड़, साहिबगंज, राजमहल, बरहरवा, कोटालपोखर में घूम-घूम कर लॉटरी बेची जा रही है. प्रतिदिन 20 से 25 लाख रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 2:10 AM

दिन भर दिहाड़ी कमाने वाले लोग हो रहे कंगाल

हर दिन लाखों की लॉटरी का होता है धंधा

साहिबगंज : साहिबगंज जिले में अवैध लॉटरी बेचने का कार्य चोरी छिपे आज भी जारी है. मिर्जाचौकी, तीनपहाड़, साहिबगंज, राजमहल, बरहरवा, कोटालपोखर में घूम-घूम कर लॉटरी बेची जा रही है. प्रतिदिन 20 से 25 लाख रुपये की लॉटरी की बिक्री हो रही है. 15 दिन पहले एसपी के निर्देश पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर पुलिस ने लॉटरी को बरामद किया था. चोरी छिपे हो रहे इस धंधे में रोजाना लोग कंगाल हो रहे हैं.

छोटे से लेकर बड़े लोग तक करते हैं खरीदारी : लॉटरी का नशा लोगों पर इस तरह घर कर गया है कि दिन भर मजदूरी करने के बाद मिलने वाले पैसे से लॉटरी खरीदते हैं. घर में प्रतिदिन परिवारों के बीच तू-तू, मैं-मैं लगा रहता है. कोई तो अपने घर के बरतन व अन्य समान बेचकर लॉटरी खरीदते हैं. बरहरवा, मिर्जाचौकी, बाकुड़ी क्षेत्र में पत्थर व्यवसायी भी लाखों के लॉटरी खेलते हैं. हार जाने के बाद गम में शराब पी कर लड़ाई भी करते हैं. खबर है कि मिर्जाचौकी में पत्थर खदान में काम करने वाले एक संपन्न आदमी ने अपने करीब 20 से 25 लाख रुपये लॉटरी में गंवा दिये. शुक्रवार को उसे साढ़े चार लाख की लॉटरी लगी. इसी पर वो खुश हुआ और जम कर जश्न मनाया. माना चलो कुछ तो आया.

रामपुरहाट से आता है लॉटरी

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से लॉटरी लेकर शाम में ही बरौनी ट्रेन से लोग आ जाते हैं. लॉटरी का मंडी पाकुड़, बरहरवा, तीनपहाड़, साहिबगंज है. 8 से 10 लोग एक सप्ताह के लिये लाखों की लॉटरी लेकर आते हैं. एक सप्ताह तक बिक्री करने के बाद पुन: जाते हैं.

पिछले माह जब्त हुई थी लॉटरी

पिछले माह ही शहर के पटेल चौक, बरहरवा व राजमहल में लॉटरी जब्त की गयी थी.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी पी मुरूगन ने कहा कि लॉटरी को बंद कराने तथा बेचने वाले को पकड़ने के लिये टाइगर मोबाइल व थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है. छापेमारी चल रही है. जल्द ही और कामयाबी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version