विभिन्न मामलों में 10 आरोपितों को जेल

बोरियो : बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने कांड संख्या 142/16 रंगदारी व मारपीट के आरोपित मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राजमहल. विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र से वारंटी व स्थाई तीन वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन वारंट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 2:10 AM

बोरियो : बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने कांड संख्या 142/16 रंगदारी व मारपीट के आरोपित मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राजमहल. विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र से वारंटी व स्थाई तीन वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन वारंट का भी निष्पादन किया गया. बरहेट. थाना पुलिस ने कांड संख्या 75/16 मारपीट के आरोपित विनोद केवट, मुन्ना केवट, चरण केवट व दो स्थायी वारंटी रघु हांसदा व मधुआ उर्फ लंगड़ा किस्कू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उधवा. राधानगर थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत थाना कांड संख्या 314/15 के मुख्य आरोपित मोजीम शेख को सुभानटोला से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय का लिया जायजा
बरहरवा. राजमहल एसडीओ चिंटु दोरांय बुरू शुक्रवार को बरहरवा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ सदानंद महतो से विभिन्न पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली. एसडीओ ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की जानकारी बीडीओ से ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
घर में हुई चोरी : बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट संथाली में बीते रात्रि सीरू हेंब्रम के मकान में भाड़ेदार सरोजनी बेसरा के घर में अज्ञात चोरों ने बीते रात्रि घर का ताला तोड़कर मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पंखा सहित हजारों की चोरी कर ली. इस संबंध में सरोजनी बेसरा ने थाने में लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version