आपसी विवाद में मारपीट तीन लोग हुए घायल
राजमहल : राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर में मंगलवार की रात्रि हुई आपसी विवाद में तीन लोग घायल हो गये. जहां घायलों को इलाज हेतु राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. घायल शांति देवी (37 वर्ष), गोदिया बेबा (70 वर्ष) तथा कोमल मंडल (40 वर्ष) ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन मंडल, सोंतुल मंडल, दुलारी […]
राजमहल : राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर में मंगलवार की रात्रि हुई आपसी विवाद में तीन लोग घायल हो गये. जहां घायलों को इलाज हेतु राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. घायल शांति देवी (37 वर्ष), गोदिया बेबा (70 वर्ष) तथा कोमल मंडल (40 वर्ष) ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातन मंडल, सोंतुल मंडल, दुलारी मंडल, रीना मंडल, फेकन मंडल, श्रवण मंडल द्वारा लाठी-डंडा से मारकर घायल कर दिया है. वहीं मामले को लेकर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.