एसआरएम टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

साहिबगंज : राज्य से तीन दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंची एसआरएल के आठ सदस्यीय टीम ने टीम लीडर सह डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रदीप बास्की के नेतृत्व में बुधवार को सुबह 5:30 बजे जिला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में टीम को मरीज के बेड के नीचे मेडिकल वेस्ट का स्लाइन व निडिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 5:23 AM

साहिबगंज : राज्य से तीन दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंची एसआरएल के आठ सदस्यीय टीम ने टीम लीडर सह डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रदीप बास्की के नेतृत्व में बुधवार को सुबह 5:30 बजे जिला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में टीम को मरीज के बेड के नीचे मेडिकल वेस्ट का स्लाइन व निडिल फेंका मिला तो किसी बेड पर स्लाइन टंगा मिला. वहीं शौचालय व बाथरूम में गंदगी देख टीम के सदस्यों ने चिंता जतायी है.

टीम के सदस्यों ने 54 नंबर बेड पर भरती प्रसूता प्रेमा देवी से जब पूछा कि अस्पताल कैसे आयी. उन्होंने बताया कि रिक्शा से आयी हूं. ममता वाहन का नंबर व जानकारी से इनकार की. वहीं वेड नंबर 57 की प्रसूता प्रिती देवी ने बतायी कि पेट में दर्द है. सोमवार से डॉक्टर ने चेक भी नहीं किया है. वहीं वेड संख्या 47 पर लगे स्लाइन को बदलने पहुंची महिला सफाई कर्मचारी पर टीम के सदस्यों ने नाराजगी जतायी. कहा कि एएनएम से कही स्लाइन बदले.

Next Article

Exit mobile version