याद किये गये महात्मा गांधी

साहिबगंज : बंगाली टोला स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधीजी की 66वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने उनके तसवीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद गांधीजी के विचारधारा और नाथुराम गोडसे पर सेमिनार का आयोजन जिलाध्यक्ष मुफक्केर हुसैन की अध्यक्षता में किया गया. गोष्ठी में बजरंगी प्रसाद यादव, मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 4:28 AM

साहिबगंज : बंगाली टोला स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधीजी की 66वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने उनके तसवीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद गांधीजी के विचारधारा और नाथुराम गोडसे पर सेमिनार का आयोजन जिलाध्यक्ष मुफक्केर हुसैन की अध्यक्षता में किया गया. गोष्ठी में बजरंगी प्रसाद यादव, मो कलीमुद्दीन, मुर्शाद अली, अशोक पासवान, अनिल ओझा, गंगाधर मिश्र ने अपना विचार रखा.

गंगाधर मिश्र ने कहा कि हिंदू महासभा के हिंसा व उग्र हिंदूवादी विचाराधारा को नाथुराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या कर समाप्त करना चाहा. लेकिन आज गांधीवादी विचारधारा देश-विदेश में जीवित है. विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, महेंद्र पासवान, वार्ड पार्षद ललन सिंह, अजमत हुसैन, नुरजहां बीबी, प्रखंड अध्यक्ष मो जहांगीर, राजीव रंजन, शकील अहमद, रामनारायण मंडल, उमेश कुमार पांडे, कृष्णा शर्मा, बुलंद अख्तर, योगेश चौधरी, अखलाक नदीम, अमरेश झा, अरविंद यादव, अकील नाजरी, ज्योतिष गुप्ता, राजकुमार यादव, मो रिजवान, दिलीप कुमार, सत्य प्रकाश, फिरोज अख्तर, सत्यनरायण चौरसिया, आफताब आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version