वाहन जांच से बाइक चालकों में हड़कंप

वाहन जांच करते पुलिस पदाधिकारी.... बोरियो : साहिबगंज-तीनपहाड़ मुख्य पथ के हरिणचरा मोड़ समीप रविवार को एएसआइ बसंत तिर्की के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसके दौरान दो पहिया वाहन चालकाें के कागजात व लाइसेंस की जांच की गयी. इधर वाहन जांच से बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ था. जांच स्थल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:42 AM

वाहन जांच करते पुलिस पदाधिकारी.

बोरियो : साहिबगंज-तीनपहाड़ मुख्य पथ के हरिणचरा मोड़ समीप रविवार को एएसआइ बसंत तिर्की के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसके दौरान दो पहिया वाहन चालकाें के कागजात व लाइसेंस की जांच की गयी. इधर वाहन जांच से बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ था. जांच स्थल के एक किमी दूरी तक बाइक खड़े दिखाई दिये. समाचार लिखे जाने तक 20 बाइक की जांच को चुकी थी.