विक्षिप्त महिला ने थाना में किया हंगामा

साहिबगंज : जीआरपी पुलिस ने शनिवार रात एक बजे एक विक्षिप्त महिला को स्टेशन पर भटकते देख कर तथा अजीबोगरीब हरकतें करते देख कर जीआरपी पुलिस ने महिला को थाना लाकर पूछताछ की. महिला अपना नाम जुबेदा खातून उम्र 24 वर्ष पिता खैरूल शेख काशीमनगर डेली बाजार, बड़ी मसजिद तल्ला मुराराई पश्चिम बंगाल की बतायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:42 AM

साहिबगंज : जीआरपी पुलिस ने शनिवार रात एक बजे एक विक्षिप्त महिला को स्टेशन पर भटकते देख कर तथा अजीबोगरीब हरकतें करते देख कर जीआरपी पुलिस ने महिला को थाना लाकर पूछताछ की. महिला अपना नाम जुबेदा खातून उम्र 24 वर्ष पिता खैरूल शेख काशीमनगर डेली बाजार,

बड़ी मसजिद तल्ला मुराराई पश्चिम बंगाल की बतायी. रातभर थाना में हंगामा किया. टेबुल कुरसी व कई समान को तितर-बितर कर दिया. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी अकबर अली खान ने बताया कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिये इनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version