जनसंवाद में साहिबगंज से आयी एक शिकायत को सीएम ने किया रिजेक्ट
साहिबगंज : साहिबगंज के वृद्धावस्था पेंशन शिकायत को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसंवाद में रिजेक्ट करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में साहिबगंज के 30 मामले आये थे. जिसमें से एक मामले में उपायुक्त से जवाब मांगा गया. साहिबगंज नगर के केलाबाड़ी वार्ड संख्या 21 निवासी गौरव पासवान पिता स्व बसंत दास ने सीएम […]
साहिबगंज : साहिबगंज के वृद्धावस्था पेंशन शिकायत को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसंवाद में रिजेक्ट करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में साहिबगंज के 30 मामले आये थे. जिसमें से एक मामले में उपायुक्त से जवाब मांगा गया. साहिबगंज नगर के केलाबाड़ी वार्ड संख्या 21 निवासी गौरव पासवान पिता स्व बसंत दास ने सीएम जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी थी. वर्ष 2008 में ही उनका पेंशन स्वीकृत हो गया था.
लेकिन अब तक पेंशन नहीं मिला है. इस पर सीएम ने डीसी साहिबगंज को जवाब देने को कहा है. जिस पर डीसी ने बताया कि गौरव पासवान से बार-बार स्वीकृति पत्र मांगा गया, लेकिन स्वीकृति पत्र नहीं मिला. बाद में जांच करायी गयी तब पता चला कि गौरव पासवान का पेंशन स्वीकृति नहीं हुआ था. इस पर सीएम ने मामले को रिजेक्ट करने का आदेश दिया. साथ ही डीएसइ को सभी शिक्षक आधार नंबर युक्त आईकार्ड लगाकर ही विद्यालय जाने एवं बायोमेट्रिक प्रणाली से ही उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया.
इस वीसी में डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी पी मुरूगन, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डीएसइ जयगोविंद सिंह, डीएसडबलू गोविंद जयसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.