10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर जला कर किया विरोध-प्रदर्शन

आक्रोश. राशन कार्ड नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बीडीओ आवास का किया घेराव राशन व केरोसिन नहीं मिलने पर भतभंगा पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने एमओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बीडीओ आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया. तालझारी/ बरहरवा : राशन नहीं मिलने पर […]

आक्रोश. राशन कार्ड नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बीडीओ आवास का किया घेराव

राशन व केरोसिन नहीं मिलने पर भतभंगा पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने एमओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बीडीओ आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

तालझारी/ बरहरवा : राशन नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा भड़कने लगा है. मंगलवार को भतभंगा पंचायत के सैकड़ों लाभुकों ने बीडीओ आवास के सामने टायर जलाकर एमओ के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि भतभंगा पंचायत के सभी गांवों में राशन कार्ड बनाने के कार्य विभाग कर्मचारियों द्वारा उपेक्षित रखा है.

कहना है कि केरोसिन तेल नहीं मिलने के कारण ग्रामीण अंधेरा में जीवन – यापन कर रहे हैं. इसे लेकर बीडीओ धीरज प्रकाश ने कहा कि एमओ सुधीर हेंब्रम को प्रखंड कार्यालय में रहकर ग्रामीणों के समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया . परंतु स्टेशन के समीप एक मकान में कार्यालय में चलाते हैं. एमओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इधर बरहरवा प्रखंड के झिकटिया पंचायत के मुखिया बेनीफ्रेड किस्कू ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सुमेश्वर प्रसाद भगत, कमल कुमार अग्रवाल,राधेश्याम डोकानिया द्वारा उनके पंचायत में दुकान न चलाकर दूसरे जगह पर दुकान ले जाने की शिकायत की है. मुखिया ने किये गये शिकायत में कहा है कि इन तीनों का दुकान झिकटिया पंचायत में नहीं है. इस कारण ग्रामीणों को डेढ़ किलोमीटर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ, डीएसओ व बीडीओ को भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें