राज्यस्तरीय स्वास्थ्य टीम पहुंची बोरियो

बोरियो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में मंगलवार को राज्यस्तरीय टीम ने क्षेत्र में चल रहे कालाजार खोज पखवारा कार्यक्रम का जायजा लिया. टीम ने केयर स्टेट पदाधिकारी मीना जैन राज्य मलेरिया सलाहकार सती बाबू डाबरा ने अभियान के अब तक की उपलब्धि पर संतोष जताते हुये कार्य में तेजी लाने एवं कर्मियों के कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:03 AM

बोरियो : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में मंगलवार को राज्यस्तरीय टीम ने क्षेत्र में चल रहे कालाजार खोज पखवारा कार्यक्रम का जायजा लिया. टीम ने केयर स्टेट पदाधिकारी मीना जैन राज्य मलेरिया सलाहकार सती बाबू डाबरा ने अभियान के अब तक की उपलब्धि पर संतोष जताते हुये कार्य में तेजी लाने एवं कर्मियों के कार्यों को क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करने का सख्त आदेश दिया.

मौके पर डॉ बीडी मुर्मू, मनीष कुमार हेंब्रम, मिट्ठू सहित अन्य उपस्थित थे.