मंडरो व बोरियो में मना हरित तालिका व्रत

साहिबगंज/मंडरो/बोरियो : साहिबगंज शहर के तालबन्ना मुहल्ले में हरितालिका व्रत की कथा महिलाओं ने सुनकर पूजा अर्चना की. मडरो प्रतिनिधि के अनुसार मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी,भगैया में महिलायें अपने पति के लंबी आयु के लिये पूजा-अर्चना की. व्रतधारी महिलायें को भी इस विधान से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. व्रत धारण करने वाले महिलायें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:30 AM

साहिबगंज/मंडरो/बोरियो : साहिबगंज शहर के तालबन्ना मुहल्ले में हरितालिका व्रत की कथा महिलाओं ने सुनकर पूजा अर्चना की. मडरो प्रतिनिधि के अनुसार मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी,भगैया में महिलायें अपने पति के लंबी आयु के लिये पूजा-अर्चना की. व्रतधारी महिलायें को भी इस विधान से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. व्रत धारण करने वाले महिलायें यदि पूजा करना है. पानी पीने पर पपीहा, लेटने पर अजगर, चुगली करने पर कुकुर, मीठा या चाय पीने से चीटी का रूप अगले जन्म में लेती है. इसलिए निर्जला उपवास रहकर पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं मिर्जाचौकी क्षेत्र में गणेश पूजा पर सत्संग दुर्गा मंदिर प्रांगण में अरुण विश्वकर्मा के द्वारा करवाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version