मिर्जाचौकी स्टेशन से दर्जनों बोतल अवैध शराब जब्त
धुलियान-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से 22 बोतल शराब जब्त किया वहीं स्टेशन परिसर से दर्जनों बोतल भरा बैग जब्त किया है साहिबगंज से बिहार ले जाया जा रहा था शराब आरएस का 12 कोड व इंपीयर ब्लू का 10 बोतल क्वाटर हुआ जब्त मंडरो/साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर 53037 अप धुलियान-भागलपुर […]
धुलियान-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से 22 बोतल शराब जब्त किया
वहीं स्टेशन परिसर से दर्जनों बोतल भरा बैग जब्त किया है
साहिबगंज से बिहार ले जाया जा रहा था शराब
आरएस का 12 कोड व इंपीयर ब्लू का 10 बोतल क्वाटर हुआ जब्त
मंडरो/साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर 53037 अप धुलियान-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से साहिबगंज आरपीएफ पुलिस ने बोगी के सीट के नीचे से 22 बोतल भरा बैग बरामद किया. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, कांस्टेबल धर्मेंद्र व प्रवीण कुमार साह मौजूद थे. वहीं मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को आरपीएफ के जवानों ने दर्जनों बोतल शराब से भरा बैग जब्त किया है.
संबंध में आरपीएफ पोस्ट साहिबगंज के इंस्पेक्टर दहिया साहब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जाचौकी में तैनात आरपीएफ जवानों ने शराब जब्त किया है. बताया कि बिहार के शराब माफिया पढ़े लिखे नौजवानों को झारखंड से शराब लाने के लिये इस्तेमाल कर रहा है और उन्हें मजदूरी के तौर पर एक हजार रुपये से लेकर पंद्रह सौ रुपये देता है.