डीसी से मानदेय भुगतान की मांग

साहिबगंज : साहिबगंज सदर में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मानदेय पोषाहार एवं भाड़ा भुगतान नहीं होने पर सोमवार को महिला आयोग की पूर्व सदस्या व कांग्रेसी नेत्री मंजू हेंब्रम के नेतृत्व में डीसी ए मुथू कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में इन लोगों ने कहा है कि वे प्रतिदिन नियमित ढंग से आंगनबाड़ी संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 6:11 AM

साहिबगंज : साहिबगंज सदर में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मानदेय पोषाहार एवं भाड़ा भुगतान नहीं होने पर सोमवार को महिला आयोग की पूर्व सदस्या व कांग्रेसी नेत्री मंजू हेंब्रम के नेतृत्व में डीसी ए मुथू कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में इन लोगों ने कहा है कि वे प्रतिदिन नियमित ढंग से आंगनबाड़ी संचालन कर रही हैं.

लेकिन, वर्ष 2011 का 6 माह का पोषाहार, 2012 का 2 माह का पोषाहार, 2013 का 6 माह का पोषाहार, 2014 का एक माह का पोषाहार एवं पांच माह का मानदेय, एरियर, 36 माह का मकान किराया का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.

जिसके कारण जीवन-यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मंजू हेंब्रम ने कहा कि यदि जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आंदोलन चलाया जायेगा.

इस मौके पर रचना देवी, गीता देवी, संगीता कुमारी, आबदा खातून, सोनी खातून, शबाना तबब्सुम, जाहिदा सुलताना, मो. एखलाक नदीम, अरविंद कुमार सहित कई लोग शामिल थे. समस्याओं पर डीसी ए मुथू कुमार ने हर संभव मदद करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि नये डीपीओ से बात कर जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version