पेंशनधारी का जल्द बने यूआइडी कार्ड
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डीसी को दिया निर्देश साहिबगंज : साहिबगंज जिले में जितने भी पेंशनधारी हैं. उनका यूआइडी कार्ड फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश सूबे के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये डीसी ए मुथू कुमार को दी. उन्होंने कहा कि […]
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डीसी को दिया निर्देश
साहिबगंज : साहिबगंज जिले में जितने भी पेंशनधारी हैं. उनका यूआइडी कार्ड फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश सूबे के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये डीसी ए मुथू कुमार को दी. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में 41 हजार पेंशनधारी है. जिनमें से अभी तक 10 हजार का सिलिंग यूआइडी कार्ड के तहत हुआ है. सभी को फरवरी माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
इधर डीसी ए मुथू कुमार ने कहा कि काम मांगो अभियान सहित अन्य योजना चला कर सामाजिक सुरक्षा के तहत यूआइडी कार्ड बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
जल्द ही सभी लोगों का पेंशन आधार कार्ड बना दिया जायेगा. साथ ही लंबित लोगों को भुगतान कर दिया जायेगा. अवसर पर श्रम नियोजन निदेशक पूजा सिंघल पुरवार, साहिबगंज से एसी निरंजन कुमार, एनआइसी निदेशक एमआर मोहंती आदि उपस्थित थे.